द फॉलोअप डेस्क
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा की बात की है। ऐसे निर्वाचक जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है और जो शारीरिक रूप से नि:शक्ता बेंचमार्क वाले हैं, उन्हें राज्य की निर्वाचक नामावलियों के डाटा बेस में पहले से ही चिन्हित या इंगित किया गया है। ऐसे लोगों को डाकपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। लेकिन उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। इस मामले में संबंधित रिटर्निंग पदाधिकारी की ओर से पूरी तरह से आवेदन का सत्यापन हो जाने के बाद ऐसे निर्वाचकों को पोस्टल बैलेट करने की सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।